Advertisement

Advertisement

न्यायालय इजलास में फायरिंग व अजय जैतपुरा की हत्या प्रकरण में एक आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। न्यायालय इजलास में 17 जनवरी को हुई फायरिंग व अजय जैतपुरा हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने घटना के बारहवे दिन एक नामजद शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।





 अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि हत्या व फायरिंग प्रकरण गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के लोहारू थाना क्षैत्र के गांव सिंघानी निवासी संदीप कुमार उर्फ कालू 24 वर्ष हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लोहारू बहल और पिलानी आदि थाना में हत्या का प्रयास एवं अन्य विभिन्न प्रकार के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा मेंहुए जाट आंदोलन अंतर्गत हरियाणा पुलिस का भी आरोपी है तथा मामले में नामजद आरोपित मिंटू मोडासिया का साथी है। इस संबंध में एएसपी  राजेंद्र मीणा ने बताया कि सोमवार को थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने अपनी टीम के साथ हरियाणा पुलिस के सहयोग से शाम चार बजे लगभग बहल से केहर की ढाणी जाने वाले कच्चे रास्तो पर कहीं भागने की फिराक में जाने की तैयारी करते समय गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपित संदीप कुमार उर्फ कालू भागकर बंगलौर चला गया था तथा बंगलौर से प्लेन से वापस दिल्ली होते हुए अपने साथी प्रवीण व राजेश के घर आ रहा था।




 जिसकी सुचना पर थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा अपनी टीम के साथ गत दो दिनों से लगतार आरोपित का पीछा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ बहल, पिलानी एवं लुहारू में धारा 307 अंतर्गत छः मामले दर्ज है तथा आरोपियो की गिरफ्तारी पर चूरू पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।   





 गौरतलब है कि राजगढ थाना पुलिस ने प्रकरण में घायल प्रदीप कुमार स्वामी के पर्चा ब्यान के आधार पर 17 जनवरी की देर रात्री को मामला दर्ज किया था कि अजय जैतपुरा की न्यायालय में पेशी थीं। पेशी के दोरान अजय के साथ सीताराम गोस्वामी निवासी ढाणी मोजी, मुकेश ढाका निवासी देवीपुरा, सोमवीर पूनिया, अनिल पूनिया, संदीप गुर्जर निवासी थिरपाली बड़ी, पुष्पेन्द्र स्वामी व राजेश पूनिया आदि स्कार्पियो ंव फोरच्यूनर गाड़ी मे करीब 12.45 बजे पहूॅचे थे तभी अजय जैतपुरा, मुकेश व सीताराम ने एडीजे कोर्ट में अपनी तारीख पेशी भुगताई तथा बाद में वह व अजय जेएम कोर्ट मे तारीख पेशी भुगताने पहूॅचे तो उनके पीछे संदीप गुर्जर खड़ा था




 उसी दौरान दोपहर 1 बजे सम्पत नेहरा पुत्र रामचन्द्र निवासी कालोड़ी, मिन्टू मोडासिया, राजेश पुत्र मेवासिह, प्रवीण पुत्र दलीप निवासी केहर की ढाणी, अक्षय व विपिन निवासी पहाड़ी, कुलदीप निवासी मिठठी हरियाणा, नविन काकड़ोली, सन्दीप उर्फ कालू निवासी सिंघाणी व 2-3 अन्य जनें अपने हाथो मे पिस्टल लेकर कोर्ट में घूस गये तथा उन पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे अजय जैतपुरा की फायरिंग के दोरान मौत हो गई थी व संदीप गुर्जर व एडवोकेट रतनलाल प्रजापत के गोली लगने से घायल हो गये तथा आरोपी फायरिंग कर भागने में फरार हो थे। 




इनका कहना है-

गिरफ्तार आरोपी को बापर्दा मंगलवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जायेगा एवं पूछताछ कर फरार अरोपियो एवं घटना के काम में ली गयी हथियारों को बरामद करने की कार्यवाही की जायेगी-राजेंद्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सादुलपर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement