Advertisement

Advertisement

सगंराना विधालय में गणतंत्रा दिवस मनाया गया

रायसिहनगर (हरप्रीत सिंह)। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सगंराना में शुक्रवार को 69वॉ गणतंत्रा दिवस मनाया गया। गणतंत्रा दिवस की शुरूआत झड़ा फराकर व मॉ सरस्वती की पूजा करके शुरू की गयी । 




मुख्य अतिथि - ग्राम पचांयत सगंराना के सरपंच तारा सिंह बराड़, प्रधान श्री जगजीत सिंह धालीवाल , सकेट्ररी  जसविन्द्र सिंह सैन्नी, जगदेव सिंह बराड़, गुरदास सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामेश्वरदयाल मुख्य अतिथि रहे। मचं सचांलन व्याख्यता रामफल जी के ध्दारा किया गया । डास, नाटक,सांस्कृतिक झाकियां ,भाषण, खेल गतिविधियों में विभिन्न छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। उन्हें पुरस्कार सहित समानित किया गया । 




सगंराना गॉव के जगदेव सिंह बराड़ की तरफ से विधालय के कक्षा 12 के  सत्र 2017के बोर्ड परीक्षा में 75%  से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को 5,000  रूपये नगद देकर समानित किया गया ।उन्होनें घोषणा कि की अब बोर्ड कक्षा 12  में जो छात्र -छात्रा अगर मैरिट में  आते है तो मेरी तरफ से उन्हें 11,000हजार रूपये देकर समानित किया जायेगा। विधालय को सरपंच तारा सिंह बराड़ 1100सौ व सकेट्ररी जसविन्द्र सिंह सैन्नी की तरफ से 1100 सौ रूपये भेंट किये गये।



 प्रधानाचार्य श्री रामेश्वरदयाल व समस्त विधालय स्टाफ को ग्राम पचांयत सगंराना की तरफ से  प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया ।गुरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, मोनिका देवी, किरणदीप कौर, सरोज भाटी, देवकी भाटी, हरमनज्योत कौर, सन्दीप सिंह बूरा व आकार गोथ रिसर्च आर्गेनाइजेशन एक सक्रिय समाज सेवी संस्था के तहसील सदस्य मनोज कुमार रायसिहनगर  को समाज सेवी कार्यों  में योगदान करने पर  ग्राम पचांयत सगंराना के प्रधान श्री जगजीत सिंह धालीवाल, हरपाल सिंह, गुरदास सिंह, सचिव  जसविन्द्र सिंह सैन्नी, जगदेव सिंह बराड़, प्रधानाचार्य श्री रामेश्वरदयाल की तरफ विभिन्न प्रतिभाओं को पुरस्कार सहित समानित किया गया ।  आये हुए महमानों को प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement