विधालय में गणतंत्रा दिवस मनाया गया

रायसिहनगर (हरप्रीत सिंह)। राजकीय प्राथमिक विधालय 83RB में ग्राम पचांयत लखाहाकम के सरपंच धर्मपाल इन्दलिया , वार्ड पंच राजेन्द्र बेरड़, कोषाध्यक्ष देवकरण बेरड, पूर्णचन्द ढाका, जगदीश ढाका, नत्थूराम , अगदराम की अध्यक्षता में गणतंत्रा दिवस मनाया गया। 



मच सचालन  प्रधानाध्यापक श्री गगन जी सूद, के ध्दारा किया गया । तिरंगा फराकर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी । बच्चों    ने नाटक, ड़ास, गीत, कविताओं में भाग लिया।



 बच्चों को पुरस्कार देकर समानित किया ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री गगन जी सूद, वार्ड पच राजेन्द्र बेरड़,मदन लाल गौदारा, नन्दराम बेरड़, भागीरथ नाई, काशीराम नाई, पालाराम ढाका, सोहनलाल गोदारा, काला सिंह समरा, रणवीर ढाका,  चन्दन शर्मा, मनोज कुमार, आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ