उदयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ दिव्यांगों की टीम रही उपविजेता

हनुमानगढ़। उदयपुर में आयोजित  राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में उपविजेता रही  हनुमानगढ़ जिले की दिव्यांगों की टीम का हनुमानगढ़ पहुंचने पर  जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक  यादराम फांसल व खेल प्रेमियों ने स्वागत किया और खिलाड़ियों के  उज्जवल भविष्य की कामना की ।




 पैरा एथलेटिक्स  कमेटी के सचिव अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि पुलिस एथलेटिक्स कोच सुनील सांमरिया  की देखरेख में अभ्यास करते हुए टीम खिलाड़ी पूनम शाहपीनी, सचिन चाहर,  मदन सहारणी ,रजनी कुलचंद्र, मोनिका ,सरोज,  राजकुमार  व लोकराम  सहारनी  ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए  उप विजेता का खिताब हासिल किया ।इस दौरान   सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ,विजय जांगू  आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ