Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ नाबार्ड ने कार्यक्रम के तहत की बैठक आयोजित


हनुमानगढ़। जिला कार्यालय हनुमानढ़ नाबार्ड द्वारा स्टेक होल्डर्स के लिये स्वयं सहायता समूूह संयुक्त देयता समूह बैक लिकेज कार्यक्रम पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई आरबीओ 4 के सहायक महाप्रबंधक मोती सिंह राजपुरोहित, विशिट अतिथि राजस्थान मरूधरा
ग्रामीण बैक के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल मीणा, एसबीआई जिला अग्रणी प्रबंधक बाबूलाल मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास प्रबंधक संजय मान्धाता द्वारा की गई।




 कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। बैठक में जिले भर समस्त बैकों के अधिकारी व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुये जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड संजय मान्धाता ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये कहा कि जिले में स्वयं सहायता समूह देयता समूह बैक लिकेज कार्यक्रम को बढाये जाने के लिये नाबार्ड द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बैक विभाग व स्वयं सेवी संस्थान को जानकारी दी।




 उन्होने बैक विभाग व स्वयं सेवी संस्थाओं के आपसी तालमेल बनाये रखने पर बल दिया। इसके अलावा यह भी बताया कि जिले में स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत एसबी लिकेज व क्रेडित लिकेज बहुत कम है तथा इसे बढाये जाने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड ने स्वयं सहायता समूह बैक लिकेज, एसएचजी 2 पर नाबार्ड के दिशा निर्देश, संयुक्त  देयता समूह की योजना, राट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व राट्रीय शहरी आजीविका मिशन पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया। साथ में विभिन्न बैक लिकेज प्रोग्राम र्वा 2017-18 दिये गये लक्ष्य व प्रगति की चर्चा विस्तृत रूप से की गई।




बैकों को उक्त योजना के अन्तर्गत कार्य करने व रिर्पोटिंग करने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूह पर बनी नाबार्ड की विडियों फिल्म भी दर्शाई गई। 



बैठक के दौरान मुख्य अतिथि मोती सिंह राजपुरोहित ने बैकर्स प्रतिनिधियों को स्वयं सहायता समूह के खाते खोलने व क्रेडिट लिकेज करने के लिये प्रोत्साहित किया तथा कार्य को सकारात्मक सोच के साथ जन सेवा भाव से किया जाये जिससे की ग्ररीब व निर्धन तबके की महिलाओं को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम के विशिट अतिथि बाबूलाल मीणा ने स्वयं सहायता समूह के खाते लक्ष्य अनुसार शीघ्र कार्य पूरा करने हेतु योजना बनाने के लिये कहा तथा उससे संबंधित प्रगति रिपोर्ट लीड़ बैक व नाबार्ड को प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया।



 उन्होने सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत बैकों को प्रेाित की गई आवेदन पत्र की स्वीकृती व बांटे गये ऋण पर भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त नाबार्ड स्वयं सहायता समूह प्रोजेक्ट पर स्वयं सेवी संस्था एसडब्लयुआईडीएस व तिलक मैमोरियल शिक्षण व रूरल डवलपमेट संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा किये गये कार्य की चर्चा की गई व अनुभव बांटे गये। कार्यक्रम के अंत में संजय मान्धाता द्वारा बैकों विभाग व स्वयं सेंवी संस्थान से आये हुये प्रतिनिधियों का
आभार व्यक्त किया। बैठक में कामर्सशियल, मार्गदर्शी बैक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैक, हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैक, भूमि विेकास बैक, नगरपरिाद एनयूएलएम शाखा, आरसेटी संस्थान, वितीय साक्षरता परामर्श केन्द्र व समाज कल्याण सभान्वित संस्थान, तिलक मैमोरियल पब्लिक शिक्षण एवं रूरल डवलपमेट संस्थान आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement