श्री गुरु रविदास जी महाराज के 641 वें गुरु पर्व समारोह की तैयारी

हनुमानगढ़ ।श्री गुरु रविदास जी महाराज के 641 वें गुरु पर्व समारोह का आयोजन  28 जनवरी से 31 जनवरी तक जंक्शन स्थित गुरु रविदास मंदिर परिसर में होगा।गुरु पर्व के उपलक्ष्य में  एक जनवरी से निकाली जा रही लड़ीवार प्रभात फेरियो का गुरुवार समापन किया गया ।




प्रभात फेरियों में युवाओं के साथ साथ बच्चों ने भी बढ चढकर भाग लिया जिनमें कृतिका,रिया,वर्षा,जुगनी,सोहेल ,मनीष,दीपक,विकास,कृष,परी आदि शामिल थे।सचिव मनसुखजीत सिंह बंगा ने बताया कि 28 जनवरी रविवार को निशान साहेब पर चोला चढाया जाएगा व मुख्य समारोह 31 जनवरी को आयोजित होगा




 जिसमें बाबा रामसिंह व हंसराज एण्ड ग्रुप द्वारा गुरु रविदास जी का गुणगान किया जाएगा ओर  गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।उन्होंने बताया कि कार्यकर्म की तैयारियों को लेकर समिति सदस्यों को जिम्मेदारिया सौंपी गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ