Advertisement

Advertisement

सगंराना विधालय की छात्रा ने जिला प्रतियोगिता में बाजी मारी।

रायसिहनगर । श्री गगांनगर पुरानी आबादी में स्थित अनूपम धींगड़ा   राजकीय उच्च बालिका विधालय नम्बर 4में मगलंवार को जिला स्तरीय  सृजनात्मक कौशल अभिवृध्दि जिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉको से बच्चों ने भाग लिया।



 जिसमें एकल गायन, आशु भाषण , चित्रकला , निबध लेखन, क्विज प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया । जिसमें रायसिहनगर ब्लॉक से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सगंराना की कक्षा की छात्रा हरमनज्योत कौर ने एकल गायन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विधालय व रायसिहनगर ब्लॉक का नाम रोशन किया।



 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य के रूप में उपस्थित जिला शिक्षाअधिकारी श्री तेजा सिंह जी ने प्रथम ,दितीय, व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण किये व बताया कि प्रथम विजेता का 3,000, दितीय को 2500,व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को 2,000 एक सत्र के लिए छात्रवृति मिलेगी। 




इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी तेजा सिंह, अतिरिक्त श्री अशोक वधंवा, दानदाता श्री मती सुदर्शना धींगड़ा, कार्यक्रम सयोजंक सुशील बिश्नोई , प्रधानाचार्य श्री सतोंष झांभ, श्री दर्शन सिंह सहोता, के नेतृत्व में हरमनज्योत कौर ने जिला प्रतियोगिता में भाग लिया। ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement