हनुमानगढ़। भारतीय जनता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिमला मेहन्दीरत्ता की अगुवाई में बुधवार संगठन सदस्यों ने तीन सूत्री मांग पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में
प्रतिदिन बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के समाचार पढ़ने को मिलते हैं जिसके अनुसार आरोप सिद्ध होने से पूर्व ही पूरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो जाती है और विभिन्न समाचार पत्रों में आरोपित परिवार का नाम उछाला जाता
है जिससे पीड़ित परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
जबकि अधिकतर मामलो में जांच पश्चात् आरोप को झूठा एवं मनगढ़त पाया जाता है। मंडल अध्यक्ष शिमला मेहंदीरत्ता ने कहा कि जब तक इस तरह के मामलो में जाँच पूर्ण न कर ली जाये तब तक आरोपित का नाम समाचार पत्रों में नहीं छापना चाहिए और दोषी पाए जाने पर स्पष्ट रुप से समाचार पत्रों में नाम छपवाना चाहिए ताकि अन्य आम नागरिक को भी पता चले कि उक्त व्यक्ति ने किस प्रकार का कार्य किया है।
ज्ञापन में समय-समय पर ट्रैक्टर ट्रॉली इत्यादि पर रिफ्लेक्टर नहीं लगा होने और ओवरलोड वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम , प्रदूषण फैलाने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच करवाकर इन वाहन चालकों व् मालिकों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गयी है जिससे क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिमला मेहंदीरत्ता, अनीता मिड्ढा ,सीता छाबड़ा, कृष्णा देवी,रामी देवी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे