पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के तहत आस्था कार्ड धारियों का होगा जीवन बीमा

हनुमानगढ। पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आस्था कार्ड धारियों का जीवन बीमा करवाया जाएगा।

जिला  परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के तहत समस्त आस्था कार्ड धारियों का बीमा करवाया जाना है।



 इस हेतु जिन विशेष योग्यजनोें के आस्था कार्ड बने हुए है वे बीमा करवाने हेतु आवश्यक प्रमाण-पत्रा मुखिया का जन्म प्रमाण पत्रा, मोबाईल नम्बर, जाति प्रमाण-पत्रा आरक्षित वर्ग हेतु, बैंक खाते की फोटो प्रति मय आईएफसी कोड, राशन कार्ड, विशेष योग्यजनों के विकलांग  प्रमाण-पत्रा, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, नोमिनी का नाम तथा एसएसओ पोर्टल पर एस.ए.पी. पंजीकरण नम्बर जंक्शन कलेक्टेªट परिसर स्थित कमरा नं. 116 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में उक्त दस्तावेज 7 फरवरी तक आवश्यक रूप से जमा करवा देवे ताकि उनका बीमा करवाने हेतु निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान जयपुर को भिजवाये जा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ