यह क्षेत्र सदैव तरक्की करेंः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने गणतंत्रा दिवस 26 जनवरी 2018 की पूर्व संध्या पर समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए इस क्षेत्रा में निरन्तर तरक्की व विकास की कामना की है। जिला कलक्टर ने गुरूवार को महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि 25 जनवरी को आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी है। सभी युवा जो 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाये। अपने परिवार तथा आस-पास के परिवारों में भी कोई नागरिक मतदाता सूची में नामाकंन के बिना न रहें। जिला कलक्टर ने कहा कि आम नागरिकों को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। इससे स्वयं की एवं दूसरों की जनहानि से बचा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चल रहा है। हम सभी को अपना घर, अपना मोहल्ला, अपना गांव व शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना है। सभी नागरिक स्वच्छता को अपने जीवन में ढ़ाल लें। सफाई को अपने जीवन का एक हिस्सा बना लेना चाहिए। जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जायेगा, उस दिन हमारा देश साफ-सुथरा नजर आयेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरूहरकिशन पब्लिक स्कूल, सेंटियन स्कूल, जुबिन स्पास्टिक होम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नम्बर 2, नोजगे स्कूल, बालनिकेतन विधालय, श्री जगदम्बा मूक बधिर विधालय, बीडीआईएस, राजेन्द्र चिल्ड्रन एकेडमी, जवाहर नवोदय विधालय, गुड शैफर्ड स्कूल, गुप्ता बाल भारती विधालय, गुरूनानक बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी, जैन पब्लिक स्कूल, म्यूर स्कूल, एमडीपीजी कॉलेज के छात्रा-छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर न्यास सचिव श्री कैलाशचंद शर्मा, क्षेत्राय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, श्री मदनलाल सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी प्राचार्य एवं छात्रा-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे