हनुमानगढ़ उपखंड अधिकारी व तहसीलदार पीलीबंगा को आदेशित करने जे बावजूदभी किसानों को खातेदारी सनद नही दिए जाने के विरोध स्वरूप पीडित किसानों ने विभिन्न राजनेतिक पार्टियों के नेताओ के साथ मंगलवार कलेक्ट्रेट परप्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए कोंग्रेस नेता विनोद गोठवाल ने कहा कि पीलीबंगा तहसील मे उपखंड कार्यालय के समक्ष किमतन आवंटन शुदा कृषि भूमि की खातेदारी सनद लेने की मांग को लेकर पीड़ित किसान लगभग एक माह से धरने पर बैठे है परंतु इन किसानों की प्रशाशन द्वारा कोई सुनवाई नही की जा रही ।
जबकि कलेक्टर द्वारा किसानों को गैर खातेदारी से खातेदारी दिए जाने के सम्बंध में पीलीबंगा उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को 11 जनवरी को पत्र भेज कर आदेशित किया गया परन्तु दोनों अधिकारियों ने जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करते हुए किसानों को उनका अधिकार देने के लिए कोई कार्यवाही नही की । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल,कोंग्रेस नेता सौरभ राठौर,कॉमरेड रामेश्वर वर्मा,रघुवीर वर्मा,जगजीत जग्गी,पीलीबंगा पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़,जिला परिषद सदस्य कमला मेघवाल ने कहा कि उक्त दोनों अधिकारी जिला कलेक्टर के आदेशों को मानने से इनकार कैसे कर सकते है
उन्होंने बताया कि इस बारे में संपर्क करने के दौरान उक्त दोनों अधिकारी अपनी मेजो पर पड़ी फाइलों को ही पड़ते रहने के अलावा किसानों की इस ज्वलंत समस्या का निस्तारण करने के प्रति टालमटोल करते रहे है ।उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी भरे पद पर बैठे होने के बावजूद उक्त दोनों अधिकारियों के इस तरह के व्यवहार से किसानों में रोष है ।अगर उक्त दोनों अधिकारियों का रवैया ऐसा ही रहा ओर किसानों को उनकी खातेदारी सनद जल्द ही जारी नही की गई तो किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगामी विधानसभा सत्र का घेराव किया जाएगा ओर राज्य भर में किसान आंदोलन को शुरू किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।
इसके पश्चात हुई समझौता वार्ता मेंअतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा 5 फरवरी तक खातेदारी सनद जारी करने की प्रक्रिया शुरू करवाने का आश्वासन देने पर किसान मान गए किसानों ने कहा कि यदि 5 तारीख तक उक्त प्रक्रिया शुरू नहीं होती है तो 6 तारीख को चक्का जाम किया जाएगा ।इस दौरान बलबीर सिद्धू,आशीष बिश्नोई,मनीराम मेघवाल,गोपाल बिश्नोई,रोहिताश स्वामी,सुरेंद्र शर्मा,उग्रसेन छिपा,गंगाराम खटीक,रफीक लोदी,शंकर सिंगानिया, विजयपाल स्वामी,निहालचंद सहित सेंकडो की संख्या में किसान मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे