गोलूवाला – (हरि सोनी ) बीती रात्रि गोलूवाला के सिधु रिसोर्ट में गोलूवाला के थाना प्रभारी रहे बूटा सिंह के विदाई समारोह का आयोजन किया गया | उल्लेखनीय है कि बूटा सिंह ने गोलूवाला में काफी लम्बे समय तक सेवाए दी |छोटी मोटी घटनाओ को छोड़ बूटा सिंह का कार्यकाल गोलूवाला क्षेत्र के लिए बेहतरीन रहा |कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुखदेव सिंह जाखड़, व्यापारी विजय सिंह पूनिया ,ट्रक यूनियन अध्यक्ष राकेश ढाका ,भाजपा देहात अध्यक्ष हंसराज भुन्वाल, निजी शिक्षण संघ अध्यक्ष प्रभु धत्तरवाल आदि गणमान्य लोगो ने सरदार बूटा सिंह व नये थाना प्रभारी राजेश आर्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया |
कार्यक्रम में पहुंचे महमानों ने सरदार बूटा सिंह के कार्यकाल कि भूरी भूरी प्रशंसा की| वहीँ बूटा सिंह ने कार्यक्रम आयोजन के लिए आयोजकों धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे मंडी और ग्राम वासिओं से हमेशा सहयोग मिला है जिसके लिए मै सदैव आभारी रहूँगा |कार्यक्रम में निवादान सरपंच किरण जग्गा , गिरधारी मक्कड़ , नरेन्द्र बिस्सू, रिंकू सिंगला , सत्यनारायण गौरां,किराना एसो. अध्यक्ष प्रेम गोदारा ,कुलदीप झुरिया ,केंचियाँ चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह बिका , पवन सहारण आदि मौजूद रहे
अगर जनता चैन की नींद सोएगी , यही हमारी सफलता होगी
गोलूवाला के नये थानाप्रभारी ने जनता से रूबरू होकर आमजन कि सुरक्षा का वायदा किया | और कहा कि यदि मेरे क्षेत्र कि जनता चैन कि नींद सोएगी , अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी यही हमारी सफलता का प्रतिक होगा | हम सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे |
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे