गृहमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्वासुमन अर्पित किए

जयपुर,। गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रातः शासन सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री कटारिया एवं अधिकारियों - कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू का पुण्य स्मरण भी किया। 





इस अवसर पर शहीद लेफ्टिनेंट पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी नगर जयपुर की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने बापू के प्रिय भजनों एवं रामधुन की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री एन सी गोयल, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं बड़ी संख्या में सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती वीना करमचंदानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ