जयपुर । राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में मंगलवार 30 जनवरी को शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। अधिकारियों - कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू का पुण्य स्मरण भी किया।
निदेशक श्री भंवरलाल मेहरा सहित विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर रामधुन एवं गांधीजी के प्रिय भजन भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक श्री योगमित्र दिनकर ने किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे