सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजगढ थानान्तर्गत केरलीबास निवासी एक वृद्ध महिला ने धोखाधड़ी कर फर्जी गोदनामा तैयार कर 25 बीघा जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
फुलादेवी पत्नी गिरधारीलाल जाट 86 वर्ष निवासी केरलीबास ने न्यायालय में इस्तगासा के मार्फत दर्ज मामले में बताया है कि आज से 12-13 साल पूर्व भागूराम पुत्र पुरदास ने 25 बीघा जमीन मेरे पति के नाम दर्ज करवाई थी।
उसके मरने के बाद ताराचन्द पुत्र पन्नालाल, देवकरण पुत्र ताराचन्द जाट निवासी कैरलीबास ने फर्जी गोदनामा प्रार्थीया के भाई रिछपाल तेतरवाल के नाम बनवाकर फर्जीवाड़ा कर उसकी 25 बीघा जमीन हड़पने का प्रयास किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ करदी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे