Advertisement

Advertisement

उमंग, जोश और हर्षोल्लास से भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में मनाया गया गणतंत्र दिवस

राज्यपाल ने झण्डारोहण किया, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रहीं मौजूद

जयपुर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने शुक्रवार को भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम मेें आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में झण्डारोहण किया। लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में राज्यपाल श्री सिंह ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने भरतपुर के जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। 




श्री सिंह ने विभिन्न टुकडियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में हाडीरानी महिला बटालियन, 14वीं बटालियन आरएसी, पंजाब पुलिस, जिला पुलिस भरतपुर, जीआरपी, एसडीआरएफ और ईआरटी, करागृह, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड भरतपुर, एनसीसी, शारीरिक प्रशिक्षण, एसपीसी और स्काउट गाइड के एक-एक प्लाटून ने परेड में भाग लिया। परेड में आर्मी बैण्ड ने भी भाग लिया। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशन) आरपीए, जयपुर श्री मृदुल कच्छावा ने किया।




स्टेडियम में भरतपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के 1200 छात्र-छात्राओं और 120 लोक कलाकारों ने कोरियोग्राफर श्री भानू भारती के नेतृत्व में सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण किया। ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा‘, ‘सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हम पे डालो सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी‘ और ‘अरूण यह मधुमय देश हमारा‘ जैसी राष्ट्रभक्ति की स्वरलहरियों से लोहागढ़ स्टेडियम गूंज उठा। कलाकारों ने विभिन्न नृत्य मुद्राओं में आकर्षक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों द्वारा पेश कालबेलिया, घूमर, मयूर नृत्य, डांडिया, तेलंगाना नृत्य, बंगाली जनजाति नृत्य की बेहतर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेन्ट्रल पुलिस बैण्ड द्वारा बैण्ड वादन किया गया।




राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अगवानी की। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एन सी गोयल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे।




राज्यपाल श्री सिंह ने शुक्रवार को यहां लोहागढ़ स्टेडियम में राष्ट्रपति पुलिस पदक, राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक, पिस्टल मय प्रशंसा पत्र और योग्यता प्रमाण पत्र से अधिकारियों और कर्मचारियों को नवाजा।




राष्ट्रपति पुलिस पदक- महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) (हाल सेवानिवृत)  श्री गुरूचरण राय, प्लाटून कमाण्डर चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा (हाल सेवानिवृत) श्री सुण्डा राम।
राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा, सराहनीय सेवा पदक- लीडिंग फायरमैन नागरिक सुरक्षा श्री आत्माराम, सैक्टर वार्डन नागरिक सुरक्षा श्री युनस खान।




पिस्टल मय प्रशंसा पत्र-  उपमहानिरीक्षक एटीएस श्री विकास कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस निरीक्षक श्रीमती कनीज फातिमा, कानि. श्री वीरमदेव।



योग्यता प्रमाण पत्र - प्रबंध निदेशक राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लि. श्रीमती सुषमा अरोड़ा, सदस्य राजस्व मण्डल श्री महावीर सिंह, वरिष्ठ आचार्य एण्ड्रोक्रायनोलोजी, एसएमएस चिकित्सालय डॉ. संदीप कुमार माथुर,  आचार्य ई.एन.टी. विभाग एसएमएस चिकित्सालय डॉ. पवन सिंघल, मुख्य लेखाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती निधि मेहता, संयुक्त निदेशक आयोजना विभाग श्री प्रवीण कुमार झा, सिस्टम एनालिस्ट श्रीमती ज्योति लुहाड़िया, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति श्री भगवान सहायक जाटवा, उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग श्री दिनेश चन्द्र राखेचा, अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री जालेन्द्र कुमार चारण, अतिरिक्त निजी सचिव सैनिक कल्याण विभाग श्री संजय गांधी, अतिरिक्त निजी सचिव शासन सचिव आपदा प्रबंधन श्री नरेन्द्र कुमार, सहायक अनुभागाधिकारी वित्त विभाग शासन सचिवालय श्री किशोर कुमार गुप्ता, कार्यालय प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन के सहायक कर्मचारी श्री विजय कटारिया, अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. श्री जयकिशन सोनी, अधिशाषी अभियंता राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण श्री विश्वास अनिल काले।



लोहागढ़वासियों का जज्बा
भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में ठण्ड और कोहरे के बीच मनाये गये राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस में लोहागढ़वासियों का जज्बा देखने को मिला। भरतपुर के निवासियों ने बडी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लिया। जनसमूह ने हर कार्यक्रम में तालियां बजाकर कलाकारों का होंसला बढाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement