Advertisement

Advertisement

मतदाता दिवस पर उपखण्ड अधिकारी ने दिलाई शपथ


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी चूरू के आदेशानुसार विधानसभा क्षैत्र सादुलपुर में गुरूवार को 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2018 का आयोजन मोहता महाविद्यलाय में आयोजित किया गया। 



जिसमें सुभाष कुमार उपखण्ड अधिकारी राजगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश पढ कर सुनाया व काॅलेज के समस्त स्टाफ तथा विधार्थीयों को मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई गई।



 इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तथा मतदाता जागरूकता अभियान सम्बधी कार्य पूर्ण निष्ठा एवं कुशलता के साथ संपादित किये जाने पर मदन लाल शर्मा प्रध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सांखू, जगदीश प्रसाद मीणा व. सहायक राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विधालय राजगढ़, हेतराम अध्यापक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय ढिगारला, महेन्द्र सिंह प्रयोगशाला सहायक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय चान्दगोठी तथा संजय कुमार जांगिड़ कम्प्यूटर आॅपरेटर चुनाव शाखा राजगढ़ को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।



 कार्यक्रम में काॅलेज प्राचार्य पी.सी.राठोड़ तथा समस्त स्टाॅफ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मोहता महाविद्यालय के वाईस प्रसिपल डा. राजवीर के द्वारा किया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement