सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आशा देवी काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन में गुरूवार को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह संस्था चैयरमेन रामप्रताप पूनियां की अध्यक्षता में मनाया गया। चैयरमेन रामप्रताप पूनियां ने संस्थान में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को मतदाता शपथ दिलवायी। संस्था निदेशक कौशल पूनियां ने लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा का बनाए रखनें एवं स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करनें पर विचार व्यक्त किये।
बी.एड. महाविद्यालय प्राचार्य विजय सारस्वत ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करना चाहिए लोकतंत्र में मतदाता का विशेष महत्व है और उसका उपयोग पारदर्शी सरकार को चुनने में अहम भूमिका निभाता हैं। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या अनिता सिहाग, बी.एड. प्राचार्य विजय सारस्वत, पाॅलिटेक्निक प्राचार्य इंजी. राजन प्रसाद, प्रशासक महेन्द्र नेहरा, प्रबंधक सुधन सिंह जड़िया, कार्यालयाध्यक्ष दिनेश ख्यालिया, काॅलेज प्रबंधक ताराचन्द राह, व्याख्याता सुरजपाल पूनियां़ एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। इसी प्रकार श्री तोला महिला पीजी महिला समृति महाविद्यालय में भी मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीएलओ विजय कुमार वर्मा व अश्विनी कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर चूके सभी मतदाता के पंजियन की आवश्कता जताई तथा इवीएम द्वारा मतदान की प्रक्रिया को बताया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे