Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में निकाली रैली

जिला कलक्टर ने दिखाई हरी झण्डी
श्रीगंगानगर। आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018 के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता के लिये शनिवार को रैली का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने प्रातः 10.30 बजे नहरू पार्क से हरी झण्डी को दिखाकर रैली को रवाना किया।



 आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018 के सम्बन्ध में मतदाताओं को जागरूक करने व 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मतदाता सूचि में नाम पंजीकृत करवाने के लिए सुनिश्चित करने हेतु नेहरू पार्क से जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 




 जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानाराम ने अपने सम्बोधन में सभी युवाओं को मतदाता सूचि में अपना नाम पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करने, मतदान के महत्व एवं मतदान प्रक्रिया में नवाचार के सम्बन्ध में जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नख्तदान बारहठ ने रैली का नेतृत्व किया। 



इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री यशपाल आहूजा, आयुक्त नगरपरिषद सुनीता चौधरी, अधीक्षक अभियन्ता जेविविएनएल, कमाण्डेन्ट एन.सी.सी सहरिया, पूर्व अति0 जिला शिक्षा अधिकारी श्री मदनलाल सोनी, प्रधानाचार्य श्री अशोक शर्मा, प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र सतीजा, जिला खेलकूद अधिकारी श्री सरजीत सिंह,  प्रभारी जिला चुनाव शाखा श्री लक्ष्मीनारायण सांखला, श्री प्रेम चुघ, जिला निर्वाचन शाखा के श्री राजेश लीला, अध्यक्ष भारत विकास परिषद श्री रविन्द्र अग्रवाल, निदेशक जैन आईटीआई श्री राहूल जैन व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक रैली में शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement