राजकीय विद्यालय व नेहरू युवा केंद्र का संयुक्त आयोजन
सूरतगढ़ ।नेहरू युवा केंद्र श्रीगंगानगर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्योपुरा द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन कर अलग अलग दिवस के साथ अलग अलग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रामकरण पूनम प्रजापति ने कहा देश मे युवाओ को राष्ट्र हित कार्य करवाना जरूरी है।युवाओ मे विलक्षण प्रतिभाएं हँ।नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से वे इन सृजनात्मक प्रतियोगिताओ के माध्यम से वे देश के विकास मे अहम योगदान दे सकते हँ।
कार्यक्रम प्रभारी अध्यापक अविनाश शर्मा ने कहा युवा लगातार नई दिशा के साथ देश हित आगे बढ रहा है।ऐसे मे हमारा विद्यालय नेहरू युवा केंद्र का आभारी है जो हमारे युवाओ को मौका दिया। कार्यक्रम मे भाषण प्रतियोगिता "राष्ट्र निर्माण मे युवाओ की भूमिका मे कमलेश कक्षा 10 प्रथम,पंकज द्वितीय रहा।लोकगीत मे विनोद प्रथम,रजनी द्वितीय और सरोज तीसरे स्थान पर रही।सफाई अभियान सेवा योजना मे प्रियंका प्रथम,ज्योति व मन्जू द्वितीय व तीसरे स्थान पर रही।
खेलकूद प्रतियोगिता एथलीट मे एकता प्रथम,नीतू द्वितीय और पुष्पा व रिंकू सयुंक्त तीसरे स्थान पर रही।कौशल विकास चार्ट प्रदर्शनी मे अमृतपाल प्रथम और ओमप्रकाश द्वितीय स्थान पर रहे।पत्रवाचन मे प्रियंका प्रथम और कविता द्वितीय स्थान पर रही।विज्ञान और देशभक्त मॉडल प्रोजेक्ट मे मोनिका सुथार प्रथम और कोमल दूसरे स्थान पर रही।
कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जयपाल टाक ने नेहरू युवा मण्डल का आभार जताया और भविष्य मे इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।कार्यक्रम मे अध्यापक कुलदीप सिंह,शारीरिक शिक्षक कुलदीप सिंह,हनुमान प्रसाद और बच्चों ने विचार रखे।कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र के पवन कुमार सिंहमार ने सभी युवाओ और विद्यालय स्टाफ को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे