मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

हनुमानगढ।आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ जं. के विद्यार्थियों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।



 जागरूकता रैली पूरे जोश के साथ, कहते हैं डंके की चोट, निर्भय होकर डालें वोट आदि नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है चुकि इस बार चुनावी वर्ष होने से निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाकर मतदाताआंे को जागरूक किया जा रहा है। 



इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलवन्त सिंह, जिले के मास्टर ट्रेनर एम.पी. सिंह, विद्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। विदित हो कि आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम बेबी हैप्पी माॅर्डन पी.जी. काॅलेज हनुमानगढ जं. में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ