Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के द्वितीय चरण का शुभारंभ

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के द्वितीय चरण का शनिवार को सर्किट हाउस में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्र्क्चर का शिलान्सास कर शुभांरभ किया गया। शिलान्यास जिला प्रमुख श्री कृष्ण चौटिया, नगर परिषद सभापति श्री राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई, एडीएम श्री प्रकाश चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्री कृष्ण चौटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने जल स्वावलंबन अभियान की जो शुरूआत राजस्थान में की है उसकी न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है।  श्री चौटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण के प्रथम चरण में हनुमानगढ़ जिला पूरे राजस्थान में सिर्फ इसलिए दूसरे स्थान पर रहा कि यहां आर्थिक जनसहयोग कम रहा।लिहाजा सभी से गुजारिश है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के द्वितीय चरण में ज्यादा से ज्यादा जनसहयोग करें ताकि हम इस बार इस अभियान में नंबर वन पर आ सकें। 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति श्री राजकुमार हिसारिया ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के द्वितीय चरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस द्वितीय चरण में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर  18 राजकीय भवनों में 78.05 लाख की लागत से रूप टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाये जाएंगे। ताकि हनुमानगढ़ शहरी क्षेत्र में जल स्तर को बढ़ाया जा सके। साथ ही सभापति ने बताया कि द्वितीय चरण में 12 लाख की लागत से सघन पौधारोपण किया जाएगा। इसमें राजीव गांधी स्टेेडियम के चारों तरफ, बिजली कॉलोनी से बालाजी मंदिर, सोलिड वेस्ट लेंड फील साइट अबोहर संगरिया बाइपास,डीटीओ ऑफिस के पास 365 बीघा भूमि आवासीय योजना के किनारे, भारता माता चौक से सतीपुरा रोड़ के किनारे किनारे समेत कुल 12 स्थान चिन्हित किए गए हैं।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम श्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि ये केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है बल्कि सभी के जनसहयोग से ये किया जाना है। इसमें आमजन की सहभागिता अति आवश्यक है इसलिए इस अभियान से आमजन भी जुड़ें। पानी की आवश्यकता सभी वर्ग को है। एडीएम ने पंच तत्वों की व्याख्या करते हुए पानी के महत्व को साइंटिफिक तरीके से समझाते हुए प्रत्येक घर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बना कर बारिश के जल को सहजने की बात कही। ताकि पीने के शुद्ध स्वच्छ जल मिले। 

                               

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद कमीश्नर श्री राकेश मेहंदीरत्ता ने कहा कि अभियान के अंतर्गत जो भी कार्य करवाए जाएंगे उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अच्छे से अच्छा कार्य किया जाएगा। ताकि पानी का स्तर जिला मुख्यालय पर बढ़े। नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में 97 लाख की लागत से 26 भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य करवाए गए थे और 36 लाख की लागत से पौधारोपण किया गया था। 

                             

 कार्यक्रम से पहले सर्किट हाउस परिसर में रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने वाली जगह पर भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्री कृष्ण चौटिया, नगर परिषद सभापति श्री राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई, एडीएम श्री प्रकाश चौधरी, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री राजेन्द्र स्वामी, सहायक अभियंता श्री सुभाष बंसल समेत श्री अमित सहू, श्री राजेन्द्र चौधरी, समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण शामिल थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement