हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के दूसरे चरण का शनिवार को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर ही उद्घाटन होगा। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित सर्किट हाउस में रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्ट्रिंग स्ट्रक्चर का शिलान्यास कर एमजेएसए शहरी के दूसरे चरण की शुरूआत करेंगे।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्री राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई समेत अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। नगर परिषद कमीश्नर राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के मुख्य उद्देश्यों वर्षा जल का उत्पादक उपयोग करना, जल संकट की आपात स्थिति में वैकल्पिक जल स्रोत विकसित करना, भूजल पुनर्भरण में वृद्धि करना, पीने व घरेलू जल की मांग पूर्ति में संवर्धन करना,शहरीकरण में वनीकरण कर पर्यावरण के अनुकूल मानदंडों का बढ़ावा देना, शहरों में वृक्षारोपण व वनीकरण कर हरीत क्षेत्र व परिदृश्य में वृद्धि करना, जल संग्रहण हेतु आमजन में जागरूकता लाना शामिल है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे