Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ

301 परिवारों को किये पटटे वितरित 

सादुलपुर। चूरू क्षेत्र के युवा सांसद राहूल कस्वां ने कहा है कि पिलानी रोड़ रेलवे ओवर ब्रिज निश्चित रूप से बनेगा, तकनीकी कारणों से पहले निकाले गए टेंडर अमान्य हो गए, अब मार्च से पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सांसद ने यह बात अपने जन्म दिवस पर आयोजित समारोह तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। नगरपालिका प्रांगण में पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वा, निवर्तमान सांसद रामसिंह कस्वां की उपस्थिति में हुए समारोह में सांसद ने कहा कि आरओबी को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है, 



मगर सच यह है कि 56 मीटर लम्बे बिना पिल्लर वाले पूल के लिए देश की कोई कम्पनी टेंडर में शामिल नहीं हुई तथा जो शामिल हुई, वह भी पिछे हट गई। अब इस योजना में बदलाव कर 28 मीटर को स्लेब कर दिया गया एवं दुबारा 18 करोड़ की लागत वाले पूल के टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। इसके लिए वह स्वयं मोनिटरिंग कर रहे हैं तथा अल गल्फार जैसी कई इंटरनेशनल कम्पनीज से बात की जा रही है, ताकि इसी बजट वर्ष में काम शुरू हो सके। उन्होने कहा कि मेरे जन्म दिन का आज का समारोह मेरे लिए ऐतिहासिक रहेगा कि 301 परिवारों को एक एक रूपये वाले पट्टे दिए जा रहे हैं। उन्होने युवाओं से आव्हान किया कि वह मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना की महता को समझते हुए इससे जुड़ें। 



निवर्तमान सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा कि हमारा लक्ष्य कस्बे का विकास है। हम राजगढ़ की जनता के ऋणी हैं, जिसकी बदौलत ही आज हम राजनीति के इस मुकाम पर हैं। उन्होने कहा कि नरड़ियान मौहल्ले के जनाना बाड़ा की भूमि पर समाज के लिए सामुदायिक भवन बनवाया जाएगा। इसके लिए न सिर्फ प्रस्ताव भिजवा दिया गया है, बल्कि मुख्यमंत्री ने सिद्धान्ततः सहमति भी दे दी है। इसी प्रकार सरकारी काॅलेज भवन निर्माण के लिए छः करोड़ रूपये का बजट भी स्वीकृत हो गया है तथा शीघ्र ही भवन निर्माण शुरू हो जाएगा। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वां ने कहा कि यदि हमने जल के महत्व को नहीं समझा तथा इसके संरक्षण के लिए सहभागी नहीं बनेगे, तो आने वाली पीढ़ी को इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को उसकी रिहायशी भूमि का मालिकाना हक मिल जाना उसके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। आज 301 लोगों को पट्टे दिया जाना उल्लेखनीय कार्य है।



कार्यक्रम का संचालन करते हुए पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने दावा किया कि पालिका ने कस्बे के हर वार्ड तथा क्षेत्र का विकास करवाया है तथा अब सांसद को लेकर पालिका वार्डवार जन सुनवाई करेगी। उन्होने बताया कि मुख्य मंत्री जल स्वावलम्बर योजना के अन्तर्गत आज एक साथ 11 कार्यों के शिलान्यास की रस्म अदा की जाएगी। समारोह में एसडीएम सुभाष भड़िया, ई.ओ. प्रकाशचन्द खीचड़, पूर्व चैयरमेन अब्दूल मजीद तथा जय भगवान सैनी, रामसिंह पूनियां, शेखर पांडिया, अब्बास तंवर, जयवीर ढ़ाका आदि मंचासीन थे। अतिथियों ने नगरपालिका में बनने वाले जल संग्रहण कुंड का शिलान्यास किया। भाजपा नगर मंडल की और से सांसद राहूल कस्वां के जन्मदिन की खुशी व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी लोगों को मिठाई वितरित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement