Advertisement

Advertisement

रेलवे महाप्रबन्धक के निरिक्षण से पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक ने लिया जंक्शन का जायजा

अधिकारियो को जंक्शन पर खामियो को लेकर सुधार के दिये निर्देश

 सादुलपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबन्धक के 24 जनवरी को प्रस्तावित निरिक्षण के मध्य नजर की जा रही तैयारियो को जायजा लेने के लिए बीकानेर रेल मण्डल प्रबन्धक ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पहुॅचर तैयारियो का जायजा लिया। मण्डल रेल प्रबन्धक अनिल कुमार दुबे, सीनियर डीएएन एन के शर्मा, डीएएन देवेन्द्रसिंह आदि उच्चाधिकारियो ने रेलवे जंक्शन की विभिन्न जगहो को निरिक्षण कर पाई गई खामियो में सुधार के निर्देश दिये। 



उन्होने रेलवे प्लेटफाॅर्म पर चल रहे निर्माण कार्यो, माइक व्यवस्था, डिस्पले बोर्डो, लाइटिंग व्यवस्था, मुसाफिरखाने व अभियांत्रिकी भवन का निरिक्षण करते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कुछ जगहो पर पाई गई खामियो को शिघ्र ठिक करने के निर्देश दिये। सभी अधिकारियो ने विशेष निरिक्षण यान से रेवाड़ी रेल खण्ड तक का निरिक्षण किया।



 इस दौरान उन्होने रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों व रेलवे क्रोसिंगों का भी निरिक्षण किया। इस अवसर पर सादुलपुर जंक्शन पर स्टेशन अधिक्षक ओपी चोहला, जीआरपी थानाधिकारी लालाराम सैनी व आरपीएफ के सुरक्षा अधिकारी भी साथ थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement