मंत्रालयिक कर्मचारी संघ व पूर्व सांसद ने दिया धरने को समर्थन
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। न्यायालय इजलास में गत दिनों हुई फायरिंग व हत्या प्रकरण में वकिलों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालिन धरना व क्रमिक अनशन गुरूवार को भी जारी रहा। अनशन प्रारम्भ करने से पूर्व अभिभाषक संघ, स्टाम्प वेंडर, व न्यायायिक अधिकारीगणो ने बीते रोज दुघर्टना में मरे गये स्टाम्प वेन्डर बलवान प्रजापत के आकस्मिक निधन पर मौन व्रत रखकर उनकी आत्मा की शांन्ती के लिए प्रार्थना की गई।
वही नौवे रोज अनशन पर एडवोकेट दिवानचन्द श्योराण़ बैठे। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के सुखवीर पूनिया के नेतृत्व में जुलूश के रूप में कर्मचारियो ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन देते हुए धरने में शामील हुए।
इसी क्रम में हिन्दु कान्ती सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय शास्त्री ने भी अभिभाषक संघ के समर्थन मे समर्थन पत्र सौंपा। इसी प्रकार पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा ने भी धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया तथा वकिलो ने कहा कि न्यायालय में स्थापित की गई पुलिस चैकी को स्थाई करने तथा घायल वकिल रतनलाल को राज्य सरकार द्वारा अधिकतम मुआवजा राशी दिलाने की माॅग की जिस पर सांसद कस्वा ने गृह मंत्री से मिलकर दोनों मांगे मनवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, अशोकसिंह लाखलाण, फतेहचन्द पूनिया, प्रीतम शर्मा, पुष्पकान्त शर्मा, गोविन्द भोजक, राजेन्द्र बागड़वा, राजेन्द्र गोठवाल, हेमन्त डोरवाल, मनोज पचार, राकेश पूनिया आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे