Advertisement

Advertisement

शहर में बनेंगे 1200 प्रधानमंत्री आवास,31 जनवरी तक करना होगा आवेदन

श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद, श्रीगंगानगर को वर्ष 2017-18 के लिये 1,200 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। नगर परिषद क्षेत्रा श्रीगंगानगर के आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (जिनकी वार्षिक आय 3.00 लाख रू. तक है) के परिवार, जिनके पास पट्टाशुदा भूमि उपलब्ध है। उनका स्वंय के द्वारा 30 वर्गमीटर कारपेट ऐरिया का निर्माण करवाये जाने पर राशि रू. 1.50 लाख का अनुदान लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के तहत प्रदान किया जावेगा। 





नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी ने बताया कि इसके लिये लाभार्थी कार्यालय नगर परिषद, श्रीगंगानगर में 31 जनवरी 2018 तक प्रस्तुत कर आवेदन कर सकता है। स्वंय के नाम भूखण्ड का पट्टा, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा आवेदित भूखण्ड का मानचित्र व तकमीना आदि देना होगा। समस्त आमजन से अनुरोध है कि आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement