जिला कलक्टर ने विधुत विभाग को 15 फरवरी तक का दिया समय
श्रीगंगानगर। जिले में कृषि कार्यों के लिये विधुत कनेक्शन के लिये लम्बे समय से इंतजार कर रहे किसानों के लिये अब खुशखबरी का अवसर आ गया है। जिन्होंने कृषि कनेक्शन के लिये आवेदन कर रखा है, उन्हें माह फरवरी 2018 तक दे दिया जायेगा।
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने विधुत विभाग को निर्देशित किया है कि 15 फरवरी 2018 तक शेष सभी किसानों को विधुत कनेक्शन दे दिये जायें। उन्होंने बताया कि जिले में 1785 किसान विधुत कनेक्शन के लिये प्रतिक्षा में बैठे थे, जिसमें सामान्य अनुसूचित जाति, जनजाति तथा ड्रिप सिंचाई वाले किसान शामिल है। इस सूची में से 984 किसानों को विधुत कनेक्शन दे दिये गये, जबकि 801 किसान आज भी विधुत कनेक्शन के इंतजार में है। जिला कलक्टर ने ऐसे सभी किसानों को 15 फरवरी 2018 तक विधुत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये है। इस कार्य के लिये संबंधित विधुत खण्ड में खम्बे तार ट्रांसफार्मर की आपूर्ति करने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ने बताया कि ऐटा सिंगरासर क्षेत्र के किसानों को भी विधुत कनेक्शन देने के कार्य में तेजी लाई जा रही है। ऐटा सिंगरासर क्षेत्र में 1021 किसानों ने आवेदन किया है, जिसमें से 700 का डिमांड नोटिस जारी कर दिया गया है। 176 किसानों को विधुत कनेक्शन दे दिये गये है तथा 321 स्वीकृति के लिये विचारनीय है। इस क्षेत्रा में विधुत सुदृढ़ीकरण के लिये 33 केवी के 5 जीएसएस का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये भूमि आवंटित कर दी गई है।
जिला कलक्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुत योजना में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिले में लगभग 2500 ढ़ाणियों को सर्वें में शामिल किया गया है। जिले में विभिन्न स्थानों पर 11 ओर जीएसएस स्थापित किये जायेंगे, जिसके लिये भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे