जयपुर, । कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा सत्र 2017-18 के लिये राजस्थान के पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को छात्रवृत्ति दिए जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
विभाग के आयुक्त श्री आशुतोष एटी पेडणेगर ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में 15 फरवरी 2018 को सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। महाविद्यालयों के संस्था प्रधान 20 फरवरी, 2018 को सायं 5 बजे तक आयुक्तालय में आवेदन पत्र मय सॉफ्ट कॉपी के जमा करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट http://www.dee.rajasthan.gov.in के scholarship link पर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित नियम व शर्तों की जानकारी एवं आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे