जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2017-18 की ऑनलाइन आवेदन की तिथियां 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी 2018 तक कर दी गई है। विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in के Home Page पर New Scholarship Portal पर क्लिक कर छात्रवृति के आवेदन पत्र भर सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष समूह योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय एवं निजि मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठयक्रमों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है।
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2018 तक विद्यार्थी के द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कराया जा सकेगा। शिक्षण संस्थाएं 28 फरवरी 2018 तक विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर पात्र आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को फारवर्ड कर सकेंगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे