वोल्वो बसें बीकानेर हाउस के स्थान पर सराय कालेखां से चलेगी
जयपुर,। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा प्रबंधों के कारण नई दिल्ली के बीकानेर हाउस से संचालित होने वाली डीलक्स व वोल्वो बसों का नई दिल्ली से जयपुर एवं अन्य गतंव्य स्थानों के लिए प्रस्थान स्थल एक दिन के लिये बदला गया है।
बीकानेर हाउस के ड्युटी इंचार्ज श्री शंकर लाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा प्रबंधों के कारणों से इंडिया गेट स्थित बीकानेर हाउस से जयपुर आदि स्थानों के लिए चलने वाली डीलक्स व वोल्वो बसें 25 जनवरी दोपहर दो बजे से 26 जनवरी दोपहर एक बजे तक बीकानेर हाउस के स्थान पर सराय कालेखां आईएसबीटी बस स्टेंड से चलेगी। इसी प्रकार जयपुर से आने वाली डीलक्स व वोल्वो बसें भी इस अवधि में बीकानेर हाउस के स्थान पर सराय कालेखां तक जायेगी।
उन्होंने बताया कि सभी बसों के आगमन एवं प्रस्थान के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 26 जनवरी को दोपहर दो बजे से डीलक्स व वोल्वो बसों का संचालन पूर्व की भांति पुनः बीकानेर हाउस से ही जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे