जयपुर,। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की 32 वीं राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक मुख्य सचिव श्री निहालचंद गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। श्री गोयल ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर के अधिकारियों को लंबित कार्यों को फरवरी के द्वितीय सप्ताह तक करने और यूसी भेजने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि यह योजना वर्तमान में राजस्थान में अन्तरराष्ट्रीय सीमा से लगने वाले 4 जिलों बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर के 16 विकास खंडों में क्रियान्वित की जा रही है। बैठक में लाईन विभागों द्वारा किए जा रहे कार्याें की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही इसमें वार्षिक कार्य योजना 2018-19 के सम्बंध में चर्चा की गई।
श्री गोयल ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित दूरवर्ती एवं अगम्य क्षेत्रों में रह रहे लोगों की विशिष्ट विकासात्मक जरूरतों को पूरा किया जाए। इस बैठक में पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग श्री सुदर्शन सेठी, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा श्रीमती वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री खेमराज, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री आलोक, प्रमुख शासन सचिव योजना श्री अखिल अरोड़ा, शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री नरेश पाल गंगवार, पंचायती राज विभाग के सचिव श्री नवीन महाजन, शासन सचिव गृह श्री मनीष चौहान, शासन सचिव पशुपालन विभाग श्री अजिताभ शर्मा, शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रोली सिंह सहित सम्बंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे