इस वर्ष सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियॉ आहरण वितरण कार्यालय को भेजी

जयपुर। राज्य कर्मचारी जो वर्ष 2018-19 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले ऎसे कर्मचारियों  की राज्य बीमा पॉलिसियॉ 1 अप्रैल 2018 को परिपक्व होने जा रही है। इसके लिए जिला कार्यालय जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण एवं सचिवालय स्थित समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को राज्य बीमा विभाग द्वारा सूचना भिजवादी गई है।



 राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री सन्तोष अमिताभ ने बताया कि  सभी विभागों से अपेक्षा की जाती है कि बीमेदारों से परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र ऑन- लाईन पूर्ति कराकर 31 जनवरी 2018 तक स्वत्व प्रपत्र मय रेकार्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एवं पदस्थापन विवरण सहित सम्बन्धित जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ