हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को महात्मा गांधी मैमोरियल राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ में न्यूरो सर्जन एवं न्युरों फिजीशियन की नियुक्ति करने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में कोई न्युरो फिजिशियन नही है जिले के मस्तिषक रोगियों को अपने इलाज के लिये जिले से बाहर जाना पड़ता है। जिलें में सड़क दुर्घटनाएं होने पर नब्बें प्रतिशत रोगियों को बाहर रेफर कर दिया जाता है जहां इलाज में मुंहमांगे पैसे देने पड़ते है।
यह उल्लेख करना उचित रहेगा कि जिला चिकित्सालय में ट्रोमा सेन्टर संचालित है सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण मौजूद है। ऐसे में जिला चिकित्सालय मंे न्यूरों सर्जन व न्यूरों फिजिशियन की नियुक्ति करने में राज्य सरकार को कोई आर्थिक भार नहीपड़ेगा। राष्ट्रीय युवक परिषद मांग करती है कि हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में एक न्यूरो सर्जन व न्युरो फिजिशियन की नियुक्ति की जाये।
ज्ञापन देने वालों में जिला जन स्वास्थय सचिव राजेश अरोड़ा, परसाराम नंदा, ओमप्रकाश, दुर्गाप्रसाद शर्मा, अभिलाष सलुजा, रेवाराम नंदा, पवन स्वामी, संजय, संजीव जैन, अरविन्द चाहर, रामावतार पारीक, अर्जुनराम पारीक, कन्हैया लाल पारीक, सुनील बतरा, मनोज तंवर व अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे