हनुमानगढ। राजकीय नेहरु मेमोरियल महाविद्यालय में इंटरप्रयोनरशिप एंड एम्पलॉयमेंट फैस्ट फेयर 2018 एक दिवसीय मेला 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार कॉलेज स्तर पर आयोजित उद्यमिता एवं रोजगार मेले में छात्रा-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने, उद्यमिता को प्रोत्साहित करने एवं उनके द्वारा बनाए उत्पादों का प्रदर्शित किया जाएगा।
साथ ही विद्यार्थियों के रजिस्टेशन फॉर्म भरवाए जाने, बैंकों द्वारा दी जाने वाली ऋण सुविधाओं की जानकारी, सहित विभिन्न संस्थाओं, औद्योगिक इकाईयों द्वारा भी अपने संस्थानों में बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्राचार्य ने छात्रा-छात्राओं के हितों के निहितार्थ उद्यमिता एवं रोजगार मेले का सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अधिकाधिक प्रचार -प्रसार करने तथा विभिन्न संस्थाओं, औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे