बहराइच (उत्तर प्रदेश)। जिले में भारत-नेपाल की सरहद पर बसे रूपईडीहा कस्बे से पुलिस ने दो तस्करों को करीब 25 लाख रुपये मूल्य की चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रविवार को नेपाल से तस्करी कर लाई गयी चरस को लेकर दो युवक रूपईडीहा रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को रास्ते में पकड़ लिया और उनके कब्जे से ढाई किलोग्राम चरस बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जाती है। पकड़े गये तस्करों की पहचान रूपईडीहा निवासी अलीम अली तथा नानपारा के रहने वाले सैयद अली के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि बरामद चरस को जब्त कर दोनों तस्करों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे