9 से 18 फरवरी तक रामलीला मैदान में आयोजित होगा मेलाः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2018 में अधिकतम उद्यमी एवं हस्तशिल्पी भाग लें तथा इस मेले का आमजन को लाभ मिलें, ऐसी तैयारियां सुनिश्चित की जाये।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में फरवरी माह में आयोजित होने वाले उद्योग हस्तशिल्प एवं अमृत हॉट की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। जिला कलक्टर ने बताया कि 9 से 18 फरवरी 2018 तक रामलीला मैदान में उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2018 का आयोजन होगा, जिसमें पहली बार अमृत हॉट का भी पहली बार शामिल किया गया है। हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृत हॉट का भी आयोजन होगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में लगभग 150 स्टॉल लगने की संभावना है तथा राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों के उद्यमी व हस्तशिल्पी भाग लेगें, इसके लिये उद्योग विभाग के अधिकारियों को पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर ने उद्योग मेला स्थल पर फायर बिग्रेड, चल शौचालय तथा पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये है। सुरक्षा के लिये पर्याप्त पुलिस जाब्ता की व्यवस्था रहेगी। मेले में नाबार्ड के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की स्टॉल भी आयोजित होगी। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास, कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन विभाग की स्टॉल भी आयोजित होगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पादित करने के लिये विभिन्न प्रकार की आठ समितियों का गठन किया गया है। बैठक में उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजु नैण गोदारा, महिला एवं बाल विकास के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, एलडीएम श्री जसपाल सिंह भट्टी, नगरपरिषद के श्री प्रेम चुघ, उपश्रमायुक्त श्री भैरूदान, उद्यमी श्री हनुमान कड़वासरा सहित शिक्षा तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे