जयपुर। विधानसभा के 5 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले सत्र के लिए की जाने वाली विभिन्न सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में आज यहां विधानसभा में एक बैठक कर उनकी समीक्षा की गयी ।
विधानसभा सचिव श्री पृथ्वी राज की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों से आये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये और की गई व्यवस्थाओं की विभागवार समीक्षा की।
बैठक में विधानसभा भवन में स्थिति एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सालय में पर्याप्त स्टाफ, दवाऎं तथा जांच उपकरण आदि स्थापित किये जाने के निर्देश दिये। कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रिमण्डल के सदस्यों के नाम, विभाग, निवास स्थान के पते, कार्यालय एवं निवास के दूरभाष नम्बरों की अद्यावधि संशोधित सूची उपलब्ध कराने, प्रमुख शासन सचिवों, शासन सचिवों, विशिष्ट शासन सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं उनके अधीन विभाग, निवास स्थान के पते तथा कार्यालय एवं निवास के दूरभाष नम्बरों की अद्यावधि संशोधित सूची विधानसभा सचिवालय भिजवाने, सत्रकाल में विधानसभा से संबंधित विभिन्न प्रमुख शासन सचिवों, शासन सचिवों, विशिष्ट शासन सचिवों, विभागाध्यक्षों की नामजद तथा साधारण डाक को प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करने एवं डाक वितरण की समुचित व्यवस्था, जयपुर डेयरी की ओर से विधानसभा भवन स्थित दुग्ध वितरण केन्द्र में दूध, घी, मक्खन, पनीर, चाय-काफी, आदि की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता एवं सप्लाई की व्यवस्था ट्राली के माध्यम से करने, अच्छी एवं उम्दा किस्म की पर्याप्त मात्रा में क्राकरी एवं उसकी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये । बैठक में दूरसंचार विभाग को सत्र के दौरान लाइनमैन एवं उपकरणों की समुचित व्यवस्था के निर्देश प्रदान किये गये ।
बैठक में राजस्थान राज्य होटल निगम को विधायकों, उनके परिजनों, आगन्तुक अतिथियों, पत्रकारों, विधानसभा के पदाधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों हेतु कैंटीन में भोजन, स्वल्पाहार, चाय-काफी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक में पूर्व की भांति सत्रकाल में विधायकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में आरक्षण सुविधा प्रदान करने के लिए विधानसभा भवन में रोडवेज आरक्षण काउंटर की व्यवस्था करने, सत्रकाल में सभी मार्गो की सिटी बसों को विधानसभा से होकर जाने, राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा संचालित स्टोर में नित्य उपभोग में आने वाली विभिन्न वस्तुओं तथा दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने, जहां जहां आवश्यक हो रंग-रोगन, साज-सज्जा, स्थाई फिक्चर्स की साफ-सफाई एवं फव्वारों का सुसंचालन, विधानसभा भवन में लगे झाड़फानूसों का सुदृढ़ संधारण तथा उनके हुकों को तथा विधानसभा भवन के चारों तरफ लगी फ्लड लाईटों को चौक करने, भवन के चारों ओर सडक के नवीनीकरण के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में चिकित्सा, आयुर्वेद एवं भारतीय औषधि, संसदीय कार्य, कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर डेयरी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ एवं दूरसंचार विभाग सहित विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया पोस्टर का विमोचन
विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने मंगलवार को यहां विधानसभा में श्री श्री 108 बाबा भगवान पुरी महाराज द्वारा आयोजित अनन्त श्री गणपति महाराज एवं श्री हनुमानजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पोस्टर का विमोचन किया
श्री मेघवाल ने कहा कि इस भौतिकवादी युग में जहां लोग वैश्वीकरण की ओर बढ रहे हैं उन्हें प्रभुभक्ति में भी ध्यान लगाने की जरूरत है जिससे सामाजिक सरोकारों के साथ साथ धर्म का मार्ग भी प्रशस्त होगा ।
इस अवसर पर बाबा भगवान पुरी जी ने बताया कि इस मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा समारोह में 5 फरवरी 2018 को भव्य कलश यात्रा, 6 फरवरी को अखण्ड रामायण पाठ एवं 7 फरवरी को डूँगरी खुर्द तहसील रेनवाल में गणपति और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी ।
इस अवसर पर श्री विष्णु मोदी, श्री भगवान सहाय सैनी, श्री हरिनारायण यादव, श्री देवाराम देवत एवं श्री गिरधारी लाल कुमावत सहित आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे