Advertisement

Advertisement

विधुत बिल 2 माह के स्थान पर प्रतिमाह जारी

हनुमानगढ़। विधुत बिल 2  माह के स्थान पर प्रतिमाह जारी करवाने ,स्थायी शुल्क व् उपभोग पर लिया जाने वाला शुल्क बंद करने ,विलम्ब भुगतान व्रि कनेक्शन में से एक ही शुल्क लेने ,जिन बीपीएल उपभोक्ताओं ने कनेक्शन
शुदा मकान खरीद किया हुआ है

 उनका कनेक्शन बीपीएल श्रेणी में परिवर्तित कर  उन्हें बीपीएल श्रेणी का लाभ देने ,गरीब उपभोक्ताओं के कटे गए कनेक्शन  25 प्रतिशत राशि जमा करवाकर बीना रिकनेक्शन शुल्क के शुरू करवाने ,बिल पर जल संरक्षण उपकर बंद करवाने ,डिस्कॉम का कोई भी कार्य पीपीपी मोड पर न देने ,गरीब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल किश्तों में  करवाने की सुविधा देने,गरीब परिवारों को बिजली बिल जमा करवाने के लिए उचित समय उपलब्ध करवाने ,बिजली की डरे बढ़ाने से पूर्व आमजन की राय लेने की मांग को लेकर मंगलवार आम नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने समिति संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल की अगुवाई में टाउन स्थित विधुत विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 


इस दौरान सुरेंद्र बेनीवाल ,प्रभु पचार ,राजकुमार यादव ,मनोहर ,राजेंद्र ,विमला मोदी ,अमरजीत कौर ,विशाल सारस्वत ,अमरजीत सिंह ,अनिल स्वामी ,सुरजाराम ,पालाराम ,लीलाधर ,सुभाष पारीक ,गुरदयाल ,शांति ,लीलाधर ,सुखविंदर कौर सहित सेंकडो  संख्या में आमजन मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement