हनुमानगढ़। राजकीय नेहरु मेमोरियल पीजी महाविद्यालय के छात्र नेता राजू खान के नेतृत्व में युवाओं द्वारा बुधवार को नशे के विरुद्ध विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को छात्र नेता राजू खान,
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित स्वामी व राजेश पुरी द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर छात्र नेता राजू खान ने बताया कि आज का युवा नशे की ओर अग्रसर होता जा रहा है जो देश के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन आज का युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहा है जो बहुत ही चिंता का विषय है इसी को देखते हुए आज युवाओं द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकत रैली निकाली गई है ताकि युवा नशे से दूर रहकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित स्वामी ने कहा कि यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस नेहरु मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में आकर संपन्न हुई इसके पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को
नशे से दूर रहकर ज्यादा से ज्यादा खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की बात कही गई।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश पुरी, एडवोकेट प्रदुमन शेखावत, पूर्व एनएसयूआई जिला महासचिव प्रदीप जलंधरा, परवेज खान, नदीम खान, संजय खान, योगेश सैनी, नजेंद्र सिंह शेखावत, संदीप कुमार, मनीषा सैनी, प्रगट मान, तरणदीप मान, रवि, जितेंद्र करण, जयदीप सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा छात्र मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे