बीकानेर:-स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स 22 फरवरी से


बीकानेर। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में स्काउट गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के तत्वाधान में 22 से 28 फरवरी तक कब एवं स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राजकीय फोर्ट स्कूल के पीछे बने भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ कार्यालय में आयोजित होगा।

              सर्कल आर्गेनाइजर स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिविर में जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालयों के पुरूष अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।  इसके लिए संस्था प्रधानों को अपने विद्यालय से एक योग्य अध्यापक को प्रशिक्षण हेतु भेजे जाने के लिये निर्देशित किया गया है। शिविर में भाग लेने वाले अध्यापकों का वास्तविक किराया एवं भोजन व्यवस्था शिविर से देय होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ