बीकानेर जेल से भागे दो कैदी,तलाश जारी


बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। केन्द्रीय कारगार बीकानेर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। इस दफा जेल किसी वारदात के लिये नहीं बल्कि लगातार हो रहे कैदियों के फरारी के कारण चर्चाओं में है। बीछवाल थाने में दो ओर कैदियों के भागने का मामला दर्ज हुआ है।

 प्रहरी बनवारी लाल की ओर से दर्ज इस मामले में बताया गया है कि झुझुनू निवासी के बुहाना निवासी विजय कुमार नायक व हरियाणा के बादली निवासी मुश्ताक मेच पैरोल पर गये थे जो अब तक नहीं लौटे। जिनके खिलाफ धारा 11(2)ख के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 गौरतलब रहे कि केन्द्रीय कारगार से दो माह पूर्व भी कैदियों के फरारी का मामला प्रकाश में आया था। उसके बाद भी जेल प्रशासन नहंीं चेता और एक बार फिर से पैरोल पर गये दो कैदी फरार हो गये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ