रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,रायसिंहनगर . क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे 82RB की ए टीम ने जानकीदासवाला को 8 विकेट से हराया। जानकी दास वाले ने टोस जीतकर पहले बललेवाजी करते हुये 10 ओवर मे 109 रन बनाए वही 82RB की टीम ने 2 विकेट खोकर 6 ओवर मे लक्ष्य हाशिल कर लिया।
इस प्रतियोगिता मे विजेता टीम को 25000 व उपविजेता टीम को 11000 नकद इनाम दिया गया साथ मे सभी खिलाडियो को सम्मान प्रतीक भी दिये गये। वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम भाम्भू ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयाँ दी। मैन ऑफ़ सीरीज नवजोत सिंह रहे। इस मौके पर भादर सिंह, बद्री मान, हरीराम वर्मा, जगदेव फौजी व उमेश भाम्भु मौजुद रहे।
इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मे 82RB ने 11TK को हराया व दुसरे सेमी फाइनल मे जानकीदासवाला ने बिसनपूरा को हराया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे कुल 54 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता करवाने मे रामचन्द जाखर, महावीर सहारन, धर्मपाल सहारन व प्रदीप मुंड का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे