खोथांवाली में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलम्बित
हनुमानगढ। लाईसेन्सिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस. उप्पल ने विभिन्न अनियमितता पाए जाने पर तहसील पीलीबंगा के खोथांवाली में राजकीय अस्पताल के सामने स्थित मैसर्स मां करणी मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्रा 12 मार्च से 16 मार्च तक पांच दिवस के लिए निलम्बित किया गया गया है। साथ ही ट्रामाडोल साल्ट युक्त शैड्यूल एच 1 श्रेणी की औषधियों की अनुमति भी 12 मार्च से वापस ली गई है।
___________________
करणपुरा में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलम्बित
हनुमानगढ। लाईसेन्सिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस. उप्पल ने विभिन्न अनियमितता पाए जाने पर तहसील भादरा के करणपुरा स्थित मैसर्स सहारण मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्रा 12 मार्च से 18 मार्च तक सात दिवस के लिए निलम्बित किया गया गया है। साथ ही ट्रामाडोल साल्ट युक्त शैड्यूल एच 1 श्रेणी की औषधियों की अनुमति भी 12 मार्च से वापस ली गई है।
___________________
भादरा में मेडिकोज का लाइसेंस निलम्बित
हनुमानगढ। लाईसेन्सिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस. उप्पल ने विभिन्न अनियमितता पाए जाने पर तहसील भादरा नजदीक स्वामी हॉस्पीटल स्थित मैसर्स बालाजी मेडिकोज का औषधि अनुज्ञा पत्रा 12 मार्च से 16 मार्च तक पांच दिवस के लिए निलम्बित किया गया गया है। साथ ही ट्रामाडोल साल्ट युक्त शैड्यूल एच 1 श्रेणी की औषधियों की अनुमति भी 12 मार्च से वापस ली गई है।
___________________
ललानाबास दिखनादा में मेडिकोज का लाइसेंस निलम्बित
हनुमानगढ। लाईसेन्सिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस. उप्पल ने विभिन्न अनियमितता पाए जाने पर तहसील नोहर के ललानाबास दिखनादा स्थित मैसर्स जय भारत मेडिकोज का औषधि अनुज्ञा पत्रा 12 मार्च से 18 मार्च तक सात दिवस के लिए निलम्बित किया गया गया है। साथ ही ट्रामाडोल साल्ट युक्त शैड्यूल एच 1 श्रेणी की औषधियों की अनुमति भी 12 मार्च से वापस ली गई है।
___________________
कणाऊ में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलम्बित
हनुमानगढ। लाईसेन्सिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस. उप्पल ने विभिन्न अनियमितता पाए जाने पर तहसील भादरा के कणाऊ स्थित मैसर्स देव मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्रा 12 मार्च से 16 मार्च तक पांच दिवस के लिए निलम्बित किया गया गया है। साथ ही ट्रामाडोल साल्ट युक्त शैड्यूल एच 1 श्रेणी की औषधियों की अनुमति भी 12 मार्च से वापस ली गई है।
___________________
सूरेवाला में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलम्बित
हनुमानगढ। लाईसेन्सिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस. उप्पल ने विभिन्न अनियमितता पाए जाने पर तहसील टिब्बी के सूरेवाला में स्थित मैसर्स भारत मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्रा 12 मार्च से 17 मार्च तक छः दिवस के लिए निलम्बित किया गया गया है।
___________________
परलीका में मेडिकोज का लाइसेंस निलम्बित
हनुमानगढ। लाईसेन्सिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्राक डी.एस. उप्पल ने विभिन्न अनियमितता पाए जाने पर तहसील नोहर के परलीका में स्थित मैसर्स अंजु मेडिकोज का औषधि अनुज्ञा पत्रा 12 मार्च से 18 मार्च तक सात दिवस के लिए निलम्बित किया गया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे