Advertisement

Advertisement

संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू- आयुर्वेद को बनाएं जीवन का अंग

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री

जयपुर,। उदयपुर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला बांसवाड़ा जिले के कुशलबाग मैदान में शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। मेले का शुभारम्भ पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री धनसिंह ने किया। समारोह की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार ने की जबकि नगरपरिषद सभापति श्रीमती मंजुबाला पुरोहित विशिष्ट अतिथि थी। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन मेले का उद्घाटन किया।






इस अवसर पर पंचायती राज्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वर्तमान युग में स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुर्वेद का अपनाना आवश्यक है। नियमित योग करके रोग भगाएं और स्वस्थ जीवन जीएं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आयुर्वेद के विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे परामर्श को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं। आयुर्वेद विभाग निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार ने संबोधित करते हुए आयुर्वेद को चिकित्सा विज्ञान ही नहीं अपितु स्वस्थ जीवन जीने की कला बताया।






विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश दीक्षित ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आयुर्वेद की उपलब्धियां संभावना व चुनौतियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रो. बाबुलाल सैनी ने औषध निर्माण विषय पर व्याख्यान दिया। अजीत गांधी ने जिले के आयुर्वेद विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर उन्होंने जनजाति बहुल बांसवाड़ा के लिए 50 शैय्याओं से सुसज्जित आयुर्वेद चिकित्सालय की मांग की। मेले का विशेष आकर्षण कोटा के मनोज शर्मा द्वारा संचालित आयुर्वेद न्युरोपेथी चिकित्सा रही। संचालन पीयुष जोशी व संगीता वाकड़े ने किया। राकेश पंड्या ने आभार ज्ञापित किया।






बांसवाड़ा आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक अजीत गांधी ने बताया कि आरोग्य मेला 5 फरवरी तक प्रातः 11 से रात 8 बजे तक चलेगा। प्रातः 7 से 8 बजे उदयपुर प्राकृतिक चिकित्सालय के विद्या आचार्य द्वारा योग कराया जाएगा। आरोग्य मेले के पहले दिन आयुर्वेद में 410, न्यूरोपैथी में 230, होम्योपैथी में 190 व युनानी चिकित्सा में 180 रोगियों की जांचकर, परामर्श दिया गया। संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में उदयपुर के डॉ. शौभालाल औदिच्य, डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. विजय शुक्ला, डॉ. पुष्करलाल, डॉ. नंदराम चौधरी, डॉ. मदनलाल जोशी, व डॉ. महेन्द्र आर्य आदि ने भी सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement