Advertisement

Advertisement

अखिल राजस्थान निशक्त कार्मिक संगठन ने की बैठक आयोजित

केन्द्र्रिय बजट में दिव्यांगो के हाथों लगी घोर निराशा-पूनिया

 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। अखिल राजस्थान निशक्त कार्मिक संगठन ने बैठक आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा पारित बजट में निशक्तजनों को किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं करने पर आलोचना करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन पे्रषित किया गया। राजपालसिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मनोज पूनिया ने कहा कि केन्द्रिय बजट मेें सरकार ने निशक्तजनों का मात्र दिव्यांग नाम देने का काम की किया है जबकि बजट में उनके हाथ निराशा ही लगी है। 





बजट में निशक्तजन आरक्षण, बैकलाॅग भरने, रैम्प निर्माण, विशेष शिक्षक व कर्मचारी भर्ती करने, विकलांग कर्मचारियो को गृह जिलों में पदस्थापित करने जैसी कोई भी घोषणा नही की गई है तथा सरकार ने विकलंागों की श्रेणिया बढाकर 21 तो करदी मगर उन्हे आरक्षण तीन प्रतिशत ही है जिसे बढाना चाहिए।






 बैठक में राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन तैयार किया गया, जिसमें नीजि क्षैत्र में आरक्षण, भूखण्ड आवंटन, संविदा भर्ती, लोन के सरलीकरण करने आदि की माॅग की गई है। बैठक मे गजराजसिंह, सज्जन कुमार, राकेश नाई, रविकुमार, कृष्णकुमार, इशाक, मोइनुदीन, जंगवीरसिंह, मेवासिंह, उम्मेदखां, कर्णसिंह, जयपाल, संजय प्रजापत, विनोद कुमार, सुरेश, सलीम खां, जयसिंह, दिलीपकुमार, गजानन्द, मोमनसिंह, पे्रेमसिंह, रामसिंह व अरवीन्द आदि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement