Advertisement

Advertisement

73187 किसानों को 1077.97 करोड़ रूपये का दिया अल्पकालीन फसली ऋण

शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करवायाः- जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की विकासोन्मुख कार्य योजना की वर्ष 2017-18 की तृतीय त्रौमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री ज्ञानाराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार बीकानेर श्री राजेश टॉक, डीजीएम शीर्ष बैंक बीकानेर श्री हंसराज सोनी, डीडीएम नाबार्ड श्री चन्देश कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक बैंक डॉ. एम.आर.खन्ना व अधिशाषी अधिकारी श्री दीपक कुक्कड़द्वारा भाग लिया गया। 




समीक्षा दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग द्वारा अवगत करवाया गया कि बैंक 31 दिसम्बर 2017 तक 277.62 लाख रूपये लाभ में है। वरिष्ठ प्रबंधक कम्प्यूटर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक की समस्त 24 शाखाएं एवं प्रधान कार्यालय पूर्ण रूप से सीबीएस सॉफ्टवेयर पर कार्य कर रहे है, सभी ग्राहकों को आरटीजीएस, नैफट आदि समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है। 





जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने बताया कि बैंक द्वारा वर्ष 2017-18 में 73187 किसानों को 1077.97 करोड़ रूपये अल्पकालीन फसली ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया गया है। बैंक का ऋण वितरण में राज्य में प्रथम स्थान रहा है।




 बैंक प्रधान कार्यालय व सुखाड़िया सर्किल शाखा में एटीएम मशीन की स्थापना की गई है। शेष रही शाखाओं में में एटीएम मशीन लगायी जानी प्रस्तावित है।बैंक की गोल बाजर सुखाड़िया सर्किल, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, करणपुर, सूरतगढ़, अनूपगढ, केसरीसिंहपुर, जैतसर, बीझबांयला व सादुलशहर शाखाओं में 722 ग्राहकों को लॉकर सुविधा प्रदान की गई है। बैंक द्वारा न्यूनतम किराये पर लॉकर उपलब्ध करवाया जा रहा है। बैंक ने नॉन फण्ड व्यवसाय में भी दिसम्बर 2017 तक के लक्ष्यों के विरूद्ध 96.22 प्रतिशत पूर्ति की है। 





बैठक में बताया गया कि बैंक द्वारा सभी अल्पकालीन ऋणधारकों के रूपे किसान कार्ड उपलब्ध करवाये जा रहे है। बैंक द्वारा लखपति आरडीयोजना अंतर्गत अब तक लगभग 500 आरडी खाते खोले है। बैंक द्वारा सहकार किसान कल्याण योजना अंतर्गत भी कृषकों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है। जिला कलक्टर द्वारा समीक्षा के दौरान सभी राजकीय विभागों से संपर्क कर अमानतें प्राप्त करने व अवधिपार ऋण वसूली हेतु कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement