जयपुर, । राजस्थान राज्यअल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के निदान हेतु 7 फरवरी को झुन्झुनू एवं व 9 फरवरी को सीकर में जनसुनवाई करेंगे।
श्री सिंह जनसुनवाई के तहत अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं एवं प्रकरणाें को सुनेंगे तत्पश्चात् जिला कलक्टर के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
बैठक में जनसुनवाई में प्राप्त जिला स्तर पर निस्तारण योग्य समस्याओं तथा प्रकरणों पर जिला कलक्टर के साथ चर्चा कर उन्हें निस्तारण के लिए दिये जायेंगे तथा राज्य स्तरीय प्रकरणों को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु लिखा जायेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री के अल्पसंख्यक कल्याण हेतु 15 सूत्रीय कार्यक्रम तथा केन्द्र व राज्य सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे