Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर:-रायसिहनगर मे पहली बार बाबा रामदेव जीवन कथा का आयोजन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,रायसिंहनगर। रायसिंहनगर के रामलीला मैदान में आयोजित पहली बार बाबा रामदेव जी की जीवन कथा का आयोजन हो रहा है भगत राजेन्द्र प्रसाद जी अपनी मधूर वाणी में कथा का आयोजन कर रहे हैं राजेन्द्र प्रसाद जी ने बताया कि यह संगीतमय की बाबा रामदेव जीवन कथा का आयोजन बड़ी श्रद्धापूर्वक किया गया है 

समस्त धर्मप्रैमी समयानुसार पधार कर कथा वाचक भगत गोविंद सागर जी के श्री मुख से पावन जीवन कथा श्रवण कर पुण्य के भागीदार बने जय मां संतोषी भजन कीर्तन मंडली के साथ खालसा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ जे एस बराड़ व निशा ब्यूटी पार्लर एण्ड ट्रेनिंग सेंटर की संचालिका पूजा कटारिया समाज सेवी ने बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement