Advertisement

Advertisement

चूरू:-रामनवमी पर्व पर शौभायात्रा को लेकर विहिप व बजरंगदल की बैठक आयोजित


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। रामनवमी पर्व पर निकाली जाने वाली शौभायात्रा को लेकर विहिप व बजरंगदल की बैठक आयोजित कर कमेटी का गठन किया गया। 
 भक्कड़ आदर्श विद्या मंदिर में ददरेवा धाम के महन्त कृष्णनाथ के सानिध्य में आयोजित बैठक में विहिप के झुन्झुनू जिला मंत्री सीएम भार्गव ने बताया कि रामनवमी पर्व पर आयोजित शौभायात्रा में विहिप के केन्द्रिय मंत्री महावीरप्रसाद व बजरंगदल के प्रान्तीय संयोजक इन्द्रजीतसिंह व अशोक राजावत भाग लेगें तथा शौभायात्रा को सफल बनाने के लिए सभी मंदिरों, सर्व हिन्दू समाज के लोगांे तथा जनप्र्रतिनिधियों का सम्मलित कर समिति का गठन किया जावें। 

बैठक में विहिप के संरक्षक अनिल शास्त्री ने कहा कि हमे राजनैतिक पार्टियो से दूर रह कर साधू सन्तो के सानिध्य में पर्व को मनाना है। इस अवसर पर विहिप के प्रखण्ड मंत्री प्रवीण सरदारपुरा ने बताया कि इस बार शौभा यात्रा में रामेश्वरमधाम से लाये गये रामसेतुु पत्थर मुख्य आकर्षण रहेगें जो कभी पानी में डुबते नहीं है।

बैठक में शौभायात्रा के लिए एक कमेेटी का गठन किया गया जिसमें विनोद डोकवेवाला, अनिल शास्त्री, उपेन्द्र पाण्डिया, पार्षद पवन सरावगी, पुरूषोतम चिड़ावेवाला, लक्ष्मीकान्त गटटानी, रामाकन्त शर्मा, कैलाश टमकोरिया, राधेश्याम स्वामी, श्रवण गहनोलिया, गोपाल जोशी सहित 25 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। बैठक में महन्त बालकनाथ, विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश फौजी, दुर्गा वाहिनी प्रखण्ड संयोजिका कौशल्या शर्मा, गोरक्षा प्रमुख विकास सहारण, पीयुस शर्मा, अनिरूद्ध राठोड़, एडवोकेट महेन्द्र भामासी, प्रेम बीका, मनोज शर्मा, डॉ दुर्गेश जौशी, रामकिशन बैरासरिया, सुष्मेश पंाचाल, डॉ राजकुमार फगेडि़या, राकेश जागिड़, रामदेव बैरासरिया, राजेन्द्र पाण्डिया, गोपी स्वामी, घनश्याम वशिष्ठ, रवि स्वामी व सुनील यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने शौभायात्रा को भव्य स्वरूप देने हेतू अपने-अपने विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement